Vaccination campaign is going on all over the world, but there are still some people who are hesitant to get the vaccine. Infection disease experts say that apart from putting their lives at risk, such people are also increasing the risk to others. The reason for this is that the new variant of the corona virus first infects people without a vaccine. People who do not get the vaccine are moving factories of corona variants. The more people who do not get the vaccine, the more the virus will get a chance to spread. when there is a mutation of the virus, it becomes more serious than before. Every virus is mutated but sometimes a sudden mutation in the virus increases its infection rate further. The infection capacity of the virus is more visible in some body.
पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन अभियान जारी है, लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो वैक्सीन लगवाने में झिझक रहे हैं. इंफेक्शन डिसीज एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे लोग अपनी जान जोखिम में डालने के अलावा दूसरों लोगों के लिए भी खतरा बढ़ा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बिना वैक्सीन वाले लोगों को पहले संक्रमित करता है. वैक्सीन ना लगवाने लोग कोरोना वेरिएंट्स की चलती- फिरती फैक्ट्रीज हैं. जितने ज्यादा लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, वायरस को उतना ज्यादा फैलने का मौका मिलेगा.' जब वायरस का म्यूटेशन होता है तो ये पहले से ज्यादा गंभीर हो जाता है. हर वायरस म्यूटेट होता है लेकिन कभी-कभी वायरस में अचानक होने वाला म्यूटेशन इसके संक्रमण दर को और बढ़ा देता है. वायरस की संक्रमण क्षमता किसी-किसी शरीर में ज्यादा दिखती है. अगर वो संक्रमित व्यक्ति वायरस को किसी और में फैलाता है तो इसका म्यूटेशन हो जाता है. अगर दूसरे व्यक्ति में वायरस का म्यूटेशन सही तरीके से पहुंच जाता है तो ये एक वेरिएंट बन जाता है. हालांकि इसके लिए वायरस की प्रतिकृति बननी जरूरी है और बिना वैक्सीन वाले लोग वायरस को ये करने का पूरा मौका दे रहे हैं.
#CoronaThirdWave #CoronaVariantFactory